बकरी ने दिया इंसान रूपी शक्ल के बच्चे को जन्म, लोग देखकर चौंक उठे

यह अनोखी घटना असम के कछार जिले की धौलाई विधानसभा इलाके के गंगा नगर गांव की है| जहां पर एक पालतू बकरी(Goat) ने इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया |

यह मामला जब गांव के लोगों के पता चला तो वहां भीड़ लग गई. बताया गया है कि बकरी के इस बच्चे के दो पैरों और कानों के अलावा बाकी पूरा शरीर इंसानी बच्चों जैसा था, हालांकि, बच्चे की जन्म के आधे घंटे के अंदर ही मौत हो गई. पशुपालक ने बताया कि उनकी बकरी(Goat) ने इंसानी शरीर जैसे बच्चे को जन्म दिया तो वे इसे देखकर चौंक उठे. पूरा चेहरा किसी इंसानी बच्चे की तरह ही था और बच्चे की पूंछ भी नहीं थी (Goat Gave Birth Like Human Kid).

सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीर वायरल हो गई. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बकरी का बच्चा पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया था. हालांकि, शक्ल बिल्कुल इंसान के चेहरे की तरह दिखाई दे रही थी. गांववालों को यह लगा कि बकरी(Goat) पेट में उनके किसी पूर्वज ने जन्म लिया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज से अनुसार उसे दफना दिया.