स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बहाने मोदी को नीचा दिखाने के वाली वायरल फोटो का सच !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्तूबर 2018 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर (597 फीट) ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) का अनावरण कर दिया। कुछ लोग इस मूर्ति के बनने पर खुश हो रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस मूर्ति को बनाने पर जो खर्च हुआ उसको बेकार बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मूर्ति को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया एक फोटो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है, जिसमें इस मूर्ति के पास बैठी एक गरीब महिला अपने दो बच्चों को खाना खिला रही है।
Speechless after seeing this Image….
— Kunal Sehgal 🇮🇳 (@iambeingkunal) October 29, 2018
हमने इस फोटो की पड़ताल की तो हमारी पड़ताल में ये फोटो पूरी तरह से फर्जी और फोटोशॉप से बनी हुई साबित हुई। इस फोटो में बच्चों को खाना खिलाते हुए महिला की फोटो को फोटोशॉप की मदद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास लगा दिया गया है। इस फोटो को आम आदमी पार्टी यूएसए के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। और साथ ही वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने भी इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इनके अलावा और भी कई फेसबुक-ट्विटर पेज और यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया है। इस फोटो के साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि सरकार ने आदिवासियों की जमीन छिनकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई। पहली नजर में देखने में ये असली लगती है।
https://www.facebook.com/AAPUSA/posts/1941578442603376
अगर सरदार पटेल जिंदा होते तो क्या इस बात की इजाजत देते कि आदिवासी किसानों की जमीन और खेत छीनकर उस जमीन पर उनकी मूर्ति बनाई जाए? pic.twitter.com/bgyMq5Ebwn
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) October 29, 2018
हमने पड़ताल की जो असली फोटो है वो 8 साल पुरानी है और इसे 26 फरवरी 2010 को क्लिक किया गया था। बच्चों को खाना खिलाते हुए महिला की फोटो को रायटर्स के फोटोग्राफर अमित दवे ने अहमदाबाद में क्लिक किया था। इस फोटो को फोटोशॉप से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की फोटो जोड़ कर ऐसा किया गया।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को कहा है। ये मूर्ति दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर (597 फीट) है। और इसको बनाने पर 2,989 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इसे 42 महीनों में तैयार किया गया है।