नकली है मोदी सरकार का राष्ट्रवाद, मैंने बोला कम, काम ज्यादा किया : पूर्व PM मनमोहन सिंह

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अब पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh) की भी एंट्री हो गई है. डॉ मनमोहन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. डॉ मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों पर सरकार की नीतियों से देश में लोगों का कर्ज बढ़ गया है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का राष्ट्रवाद नकली है. जो अग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलता है. डॉ मनमोहन सिंह ने कहा है कि पंजाब के लिए तो कांग्रेस ही सही है. PM मोदी पर निशाना साधते हुए पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘राजनेताओं को गले लगाने से, या मुफ्त में बिरयानी खाने से रिश्ते नहीं सुधरते!
डॉ मनमोहन सिंह ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि PM के पद का एक खास महत्व होता है. मोदी सरकार की तरह इतिहास पर दोष लगाकर अपने गुनाह कम नहीं हो सकते. PM के तौर पर काम कर मैंने ज्यादा बोलने की जगह काम को तरजीह दी. हमने सियासी लाभ के लिए देश को नहीं बांटा. हमने कभी सच पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की.’