ये फिल्म देखकर रो पड़े थे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन को पसंद नहीं है।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही ह‍िंदी स‍िनेमा के शानदार कलाकार है ये बात हम सब जानते है। लेकिन दोनों ही बहुत बड़े समीक्षक (Critic) भी हैं, ये बहुत कम लोग ही जानते हैं। इसका खुलासा पहली बार करण जौहर के शो ‘कॉफी व‍िद करण’ में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने किया।

शो ‘कॉफी व‍िद करण’ में श्वेता बच्चन ने अपने भाई अभ‍िषेक बच्चन के साथ श‍िरकत की थी। करण जौहर के एक सवाल के जवाब में श्वेता बच्चन नंदा ने बताया, जब अभ‍िषेक बच्चन की फिल्म ‘मनमर्ज‍ियां’ र‍िलीज हुई थी, तो उस दौरान पापा और मैंने ने फिल्म साथ बैठकर देखी थी। फिल्म देखने पर मुझे पापा के र‍िएक्शन का इंतजार था। सच कहूं वो फिल्म ‘मनमर्ज‍ियां’ में अभ‍िषेक का काम देखकर वे इतने इमोशनल हो गए कि रो पड़े। शो में श्वेता बच्चन ने बताया की ‘मैंने उन्हें बार-बार कहा कि अभ‍िषेक से बात कर लें, लेकिन वो बात करने की स्थित‍ि में नहीं थे।’, श्वेता बच्चन ने बताया की मां जया बच्चन ने तो फिल्म मनमर्ज‍ियां देखी ही नहीं क्यों की उन्हें अभ‍िषेक की फिल्में आमतौर पर पसंद नहीं आती हैं।

“कॉफी व‍िद करण” चैट शो पर श्वेता बच्चन नंदा ने इस बात का भी खुलासा किया कि ऐश्वर्या की कौन सी चीज उन्हें नापसंद हैं। हम आप को बता दें कि अभ‍िषेक बच्चन की फिल्म ‘मनमर्ज‍ियां’ में टर्बन लुक में आई जून‍ियर बच्चन की तस्वीर को अमिताभ बच्चन ने बहुत पसंद किया था। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने ल‍िखा था, “तुम्हारी दादी, परनाना, परनानी सभी को तुम पर गर्व होता, जैसा आज मुझे हो रहा है।”

Amitabh Bachchan